जोधपुर के लक्ष्यवर्धन सिंह शेखावत का चयन राजस्थान बॉक्सिंग टीम में
हाल ही में सांगानेर जयपुर में आयोजित जूनियर मुक्केबाजी चयन प्रतियोगिता में जोधपुर के लक्ष्य वर्धन सिंह शेखावत ने फाइनल बाउट में उदयपुर के मुक्केबाज को हराकर ईटानगर, अरुणाचल प्रदेश में होने वाली (8 से 14 जुलाई) पांचवीं बालक नेशनल बॉक्सिंग चौंपियनशिप में अपनी जगह पक्की की। प्रतियोगिता में जाने से पूर्व जिला मुक्केबाजी संघ के सचिव पूनम सिंह शेखावत एवं अध्यक्ष पी एस भाटी, खेल प्रेमी भवानी सिंह शेखावत, आदर्श शर्मा, अमर सिंह पड़िहार ने लक्ष्य को प्रतियोगिता हेतु शुभकामनाएं देकर रवाना किया। खिलाड़ी रूप सिंह पडिहार के नियमित प्रशिक्षु है।