तडक़े चार बजे बदमाशों का खुला आतंक: नागौर से आई गाडिय़ों के चालकों को धमकाया
अवैध वसूली, पिस्तौल तानी, गाडिय़ां चलाने के लिए मांगे दस- दस हजार
जोधपुर। नागौर जिले से लाइम स्टोन भर कर आ रही गाडिय़ों के चालकों के साथ स्थानीय बदमाशों ने पाल बालाजी के निकट अवैध वसूली के नाम पर दस दस हजार रूपए मांगे। पिस्तौल तानकर धमकाया और लाइम स्टोन सडक़ पर जबरन खाली कर भाग गए। गाडिय़ों पर पत्थर के साथ डंडों लगियों से हमला कर तोडफ़ोड़ कर डाली। घटना दो थानों के बीच हुई है। इसमें चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाने में मामला दर्ज करवाया गया है।
पुलिस को दी रिपोर्ट में नागौर जिले के खिंवसर थानान्तर्गत टाकला निवासी ओमप्रकाश पुत्र तेजाराम जट ने बताया कि वह नागौर के खिंवसर से लाइम स्टोन भर कर अपने दो अन्य साथियों के डंपरों जिनमें खिंवसर के नागजी के थानाराम पुत्र गणपत राम और डेहरू खिंवसर के दिनेश पुत्र शैतानाराम के साथ जोधपुर के बोरानाडा आ रहे थे। इनके डंपरों में लाइम स्टोन भर था। यह लोग बुधवार की शाम को खिंवसर से रवाना हुए थे। आज तडक़े चार बजे यह लोग जब नहर चौराहा क्र ॉस क र पाल बालाजी के समीप पहुंचे तो पीछे से एक डंपर, के्रटा और बोलेरो में सवार होकर 10-15 लोग आए। उन लोगों ने उनके डंपरों को आगे पीछे करवाते हुए रूकवाया।
गाडियों में सवार उचियारडा का विक्रम जाणी, श्रवण जाणी के साथ फिटकासनी का सुनील बाबल अािद थे। विक्रम ने कहा कि यहां पर गाडिय़ां चलानी है तो हर माह दस दस हजार रूपए देने होंगे। आरोप है कि उनके हाथ पिस्तौल थी। रूपए देने से इंकार करने पर मारपीट की फिर गाडिय़ों में तोडफ़ोड़ के साथ उनमें भरा लाइम स्टोन सडक़ पर बिखेर दिया। इन लोगों ने परिवार और मालिक के जान की धमकीं दी। घटना मेें अब चौहाबो पुलिस तफ्तीश कर रही है।
बोरानाडा सीएमआई फैक्ट्री जाना था:
परिवादी का कहना है कि उनको बोरानाडा के सीएमआई यानी केमिकल एंड मिनरल फैक्ट्री पर जाना था। मगर उससे पहले बदमाशों ने लूटपाट कर धमकाया।
दो थानों के बीच की घटना :
इसमें सबसे बड़ी बात है कि जिस स्थान पर यह घटना हुई वह थानों के बीच पड़ती है। पाल जाने वाले रास्ते से आगे बोरानाडा थाना है तो उससे पाल रोड पर ही चौहाबो थाना पड़ता है। ऐसे पुलिस की गश्त पर सवालिया निशां लग रहे है। गश्त के बावजूद तडक़े हुई घटना को लेकर चालकों में भय व्याप्त है।