माउंट आबू
वर्षा के चलते वन विभाग राजस्थान में सघन वृक्षारोपण की शुरुआत की जिसके तहत माउंट आबू में 1 साल की उम्र के 13000 पौधे वितरित किए जाएंगे और उन्हें पौधारोपण कराया जाएगा माउंट आबू में पिछले पिछले दिनों आए तूफान में जहां यहां की नक्की झील लबालब भर गई थी लेकिन भारी संख्या में पेड़ों का भी नुकसान हुआ था जिसकी भरपाई की जा रही है माउंट आबू के तिब्बती धर्मावलंबी लोगों ने इसमें अच्छी पहल की है और टी गार्ड के साथ आज पौधारोपण वन विभाग कार्यालय मार्ग पर भारी संख्या में किया गया साथ ही इन्होंने इसके रखरखाव का भी जिम्मा लिया है हां वन विभाग द्वारा सनसेट रोड नर्सरी में 1967 आम के पौधे 2000 जामुन के 15 सो करौंदा सिल्वर ओक के 2000 चमेली के 1000 बांस के 2000 जंगली गुलाब के 500 अंजीर के 500 पौधे उपलब्ध कराएं हैं