जोधपुर। फूडी ट्रेवलर ओर फर्न रेजीडेंसी एवं लेगेसी जोधपुर के सहयोग से आयोजित किया गया। फूडी ट्रैवलर के प्रवक्ता ने बताया मारवाड़ इंक्रिडिबल जिसमें फूड एंड हास्पिटैलिटी से जुड़े गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहें तथा इसमें डिप्टी डायरेक्टर भानू प्रताप राजस्थान टूरिज्म डिपार्टमेंट , डिप्टी मेयर अब्दुल करीम नगर निगम और कृष्ण गोपाल दुबे स्टेट होटल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट प्रशासनिक अधिकारी व रमज़ान अली भूतपूर्व अध्यक्ष कौम नागौरी सिलावटन, कलाकार गणमान्य व्यक्तियों के सानिध्य में मेहरानगढ़ दुर्ग, जसवंत थडा, घंटाघर, मंडोर, सुरपुरा, कायलयना , अशोक उधान, तुर जी का झालरा, शहर के खान-पान को सोशल मीडिया व इलेक्ट्रॉनिक व प्रिंट मीडिया में प्रमोट कर देशी विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करना मुख्य मुद्दों पर बात की तथा सभी को प्रोत्साहन हेतु स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम में विशेष आमंत्रित होटल अजीत भवन, 15 एडी बेकर्स , चतुर्भुज परसाराम, रमज़ान अली कौम नागौरी सिलावटन, लोक कलाकार कासम भाई लंगा , व्यापारी संघ के दीपक सोनी, संजय स्टूडियो अशोक संजय कनौजिया एव एजाज़ मेवाफरोश, अनिकेत गुप्त, सुधीर सांखला, राहुल कटारिया, अभय सक्सेना , प्रेम, अर्पित, देविका कविता, हर्ष बोराणा , जुबैर सैफुल्लाह, विरेंद्र उर्मिला सोनी, द ललित बजाज, गौतम, इमरान मेहबूब लक्ष्मण, दीपक, हितेश श्रेयांस, मगराज, आरिफ़ कुरेशी, जावेद भाई, महेंद्र, आमिर खान इवेंट कम्पनी सभी फ़ूड एवं हास्पिटैलिटी सर्विसेज से जुड़े हुए सम्मानीय गण उपस्थित रहें एवं जोधपुर मारवाड़ क्षेत्र के शहर व शहर के आस-पास पर्यटन विकास व नये पिकनिक स्पॉट पोइंट , सेफ्टी के साथ नाईट कल्चर स्पाट पोइंट, चौराहों की साज सज्जा आकर्षण का केंद्र बनाने पर भी अपने बहुमूल्य विचार सांझा किया ।