मातृशक्ति ने किया पोस्टर विमोचन।
जोधपुर, सिंधी शॉर्ट मूवी शराब है खराब का आज मातृशक्ति द्वारा पोस्टर का विमोचन किया गया। निर्माता-निर्देशक रेखा धनकानी ने बताया कि यह सिंधी शार्ट फिल्म समाज में एक बहुत ही अच्छा मैसेज देने वाली है। इस शॉर्ट मूवी को जुलाई के अंत तक रिलीज कर दिया जाएगा। पोस्टर विमोचन में सिंधी शॉर्ट मूवी की निर्माता-निर्देशक रेखा धनकानी एवं मातृशक्ति की मीना चदनानी, अनीता भावनानी, प्रिया मेघराजानी, रेखा दाडवानी सोनी चदनानी, सहित कई महिलाएं रही मौजूद।