शिवम् नाट्यालय का 42 वाँ अरंगेत्रम वैश्वी सिंह द्वारा 8 जुलाई 2023 को डॉ. एस. एन मेडिकल महाविधालय के सभागार में होने जा रहा है।
वैशवी ने महज 4 वर्ष की उम्र से ही गुरु डॉ मंजूषा सक्सेना के मार्गदर्शन में भरतनाट्यम सीखना शुरू किया।अब वह नौ वर्षों की कड़ी मेहनत के बाद जोधपुर वासियों के समक्ष अपनी प्रस्तुति देने जा रही है।
जिस उम्र में बच्चे टेलीविजन के सामने समय बिताकर खुश होते हैं, उस वक्त नन्ही वैश्वी नृत्य की साधना में लीन होकर अपने साथ-साथ अपने परिवारजनों को खुशियाँ देती रही। वैश्वी नृत्य के साथ-साथ तैराकी, अध्ययन एवं गिटार बजाने में भी रूचि रखती है। सेंट ऐन्स विद्यालय की कक्षा आठवीं की छात्रा वैश्वी , किरीट सिंह एवं सूरतप्यारी सिंह की सुपुत्री है।