एमडीएम अस्पताल में समाज के लोगों का धरना प्रदर्शन, नहीं उठाया शव
जोधपुर। शहर के मटकी चौराहे के पास से गत 27 जून को जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के काफिले के साथ जा रही चल रही एक कार से बाइक सवार युवक टकरा गया था। युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, उसे तुरंत एंबुलेंस से अस्पताल में भर्ती कराया। यहां से उसे आईसीयू में भेज दिया। रात में उसका ऑपरेशन कराया गया था। मगर युवक की शनिवार को मौत हो गई। इसके मौत की खबर सुनकर परिजन में तो विलाप हुआ ही साथ ही समाज के लोग अब अस्पताल में एकत्र हो गए है। उन्होंने मोर्चरी के बाहर धरना प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है। वे उचित कार्रवाई की मांग पर अड़ गए है। साथ ही शव को आज दोपहर तक नहीं उठाया जा सका।
महामंदिर पुलिस ने बताया कि गत 27 जून की शाम को 4.30 बजे केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का काफिला गुजर रहा था, तभी बाइक सवार 28 वर्षीय जगदीश पुत्र अमानाराम सुथार निवासी महामंदिर बड़ला निकला। काफिला निकल चुका था इसके बाद वह सबसे पीछे आ रही एक गाड़ी से टकरा गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। काफिले के पीछे चल रही एंबुलेंस और पुलिसकर्मियों से उसे उठाया और तुरंत अस्पताल भेज दिया। युवक के सिर में गंभीर चोट लगी थी। वह पिता का इकलौता बेटा था। बाद में उसके पिता को सूचना देकर अस्पताल बुलाया। युवक जगदीश सुथार 12 दिन तक जीवन मृत्यु से संघर्ष करता रहा। आज सुबह उसकी मौत हो गई। इस बीच कुछ दिन पहले सुथार समाज के लोग एकत्र होकर गए थे, जिस केस भी दर्ज कराया गया था। मगर गाड़ी चालक के खिलाफ आज दिन तक कार्रवाई नहंी की गई। इधर आज जगदीश के मौत पर समाज के लोगों में रोष फैल गया और वे मोर्चरी पर धरना प्रदर्शन करने लगे है। फिलहाल शव को नहीं उठाया गया है।