जोधपुर ,6 जुलाई /जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने गुरुवार को सुरपुरा बांध के निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण किया।
जिला कलक्टर ने सुरपुरा बांध पर वेस्ट टू वंडर थीम पर बन रहे पार्क का निरीक्षण किया और अद्यतन प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने अगस्त माह तक कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। साथ ही पार्क के व्यवस्थित संचालन के लिए कार्य योजना बनाने के लिए निर्देशित किया।
निदेशक (अभियांत्रिकी) महेंद्र सिंह पंवार ने बताया कि इस पार्क में 36 प्रकार के स्कल्पचर निर्माण और स्टेप गार्डन का निर्माण कार्य प्रगतिरत है।
इस दौरान जसवंत सिंह कच्छवाह, जोधपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त देवेन्द्र कुमार, जोधपुर विकास प्राधिकरण के अधीक्षण अभियंता राकेश परिहार, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिशासी अभियंता संदीप कच्छवाह, जोधपुर विकास प्राधिकरण के अधिशाषी अभियन्ता सुबोध माथुर एवं अभिषेक परिहार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।