3.7 C
New York
Wednesday, December 25, 2024

तुषार मेमोरियल ट्रस्ट के द्वारा आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के विजेताओं का हुआ सम्मान,200 प्रतिभागियों ने लिया भाग

जोधपुर के जालोरी गेट स्थित गौरी शंकर महादेव मंदिर ब्राह्मबाग में तुषार मेमोरियल ट्रस्ट जोधपुर के द्वारा आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के प्रतिभागियों का सम्मान हुआ। इस समारोह के मुख्य अतिथि सर्व ब्राह्मण महासभा राजस्थान इकाई के प्रदेश अध्यक्ष पंडित एस के जोशी थे तो वही कार्यक्रम की अध्यक्षता नवल किशोर व्यास ने की। यह प्रतियोगिता गत माह 25 जून 2023 को 4 वर्गों में आयोजित की गई थी। उन्हें 4 वर्गों में जो प्रतिभागी क्रमश प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे उन्हें ट्रस्ट के द्वारा नकद पुरस्कार 1100 रुपए एवं सर्टिफिकेट तथा ट्रॉफी प्रदान की गई। इस प्रतियोगिता के प्रथम वर्ग जो 0 से 6 वर्ष की आयुवर्ग के थे उस में प्रथम स्थान मुदित शारदा का रहा, वहीं द्वितीय स्थान पर चार्वी गहलोत एवं तृतीय स्थान पर हैत्रिक सोलंकी रहे। इसी प्रकार द्वितीय वर्ग में 7 वर्ष से 12 वर्ष के विद्यार्थी थे। इस वर्ग में क्रमशः प्रथम वंश जैन, दित्तीय नव्या व्यास व तृतीय विवांशा रही। वही तृतीय वर्ग जो 12 से 16 वर्ष की आयु वर्ग का था इस वर्ग में क्रमश प्रथम स्थान पर दर्शना व्यास व द्वितीय स्थान पर नितांशी व्यास रहे। चतुर्थ वर्ग जो 17 से 27 वर्ष की आयु वर्ग के प्रतिभागियों के लिए था उसमें क्रमशः प्रथम स्थान पर चारू जोशी, द्वितीय स्थान पर गौरव व्यास एवं तृतीय स्थान पर ऋषभ जोशी रहे। तुषार मेमोरियल ट्रस्ट के द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में जोधपुर शहर के लगभग 200 प्रतिभागियों ने भाग लिया। परंतु उसमें से 12 विद्यार्थी ही क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय रहे। वही लगभग 20 प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया। तुषार मेमोरियल ट्रस्ट का यह तीसरा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा का वर्ष था। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंजू लता व्यास, चंदू बाला व्यास, राजकुमार थानवी,प्रसन्न कुमार पुरोहित, सरस्वती बोहरा, सविता पुरोहित, सीमा,निर्मला, हर्ष, महेश,पंकज पुरोहित, राजेश आचार्य,अभिराज आचार्य,नंदिनी आचार्य,भूमित्र जोशी,टीना पुरोहित, नीतू व्यास, एडवोकेट कुलदीप सिंह राजपुरोहित आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे। मुकुंद जोशी ने मंच का संचालन किया वही कार्यक्रम की संयोजिका दीपमाला आचार्य ने अंत में सभी आगंतुकों का आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही उन्होंने कहा कि आगामी 2024 में होने वाले सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता को जोधपुर जिला स्तर पर आयोजित किया जाएगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Follow Me

16,500FansLike
5,448FollowersFollow
1,080SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles