डाली बाई चौराहा स्थित अरिहंत आँचल सोसायटी परिसर में आँचल जल मंदिर का उद्घाटन सोसायटी में रह रहे सम्मानित बुजुर्गों के कर कमलों से करवाया गया। पंडित श्री वल्लभ बोहरा जी विधिवत वरुण देवता का आवाह्न कर पूजा अर्चना की। इस उपलक्ष्य में भामाशाह सिक्योरिटी डारेक्टर , हॉउस कीपिंग मैनेजर , कारपेन्टर हेड अशोक जी , आँचल निवासी रेजिडेंट श्री पन्नालाल जी जिन्होंने r o भेट किया एवं जुझारू कर्मठ कार्यकर्ता श्री राजेन्द्र राजू भाई और जिनके निर्देशन में ये पुनीत कार्य सम्पन्न हुआ सोसाइटी मैनेजर श्री कमलेश श्रीपत को सभी बुजुर्ग रेजिडेंट्स की तरफ़ से साफा पहनाकर स्वागत किया गया। इनके अलावा सोसायटी के सभी रेजिडेंट ने भी इस पुनीत कार्य हेतु भामाशाह की भूमिका निभाई है। अंत मे सभी रेजिडेंट को प्रसाद के रूप में मुंह मीठा करवाया गया। रतन सेठिया, मुकेश चांडक ओर दीपेश भटनागर की तरफ सभी रेजिडेंट का इस कार्य को सम्पन्न एवं सहयोग करने के लिये आभार प्रकट किया गया।