भील समाज के युवाओं में हर्ष का माहौल आयोजन कर्ता भरत भाटी ने बताया कि 06 जुलाई से 13 जुलाई तक क्रिकेट प्रतियोगिता खेली गई, जिसका आज समापन हुआ। भील समाज क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन जो क्रिकेट प्रतियोगिता पोलो ग्राउण्ड में खेली जा रही थी। भील समाज क्रिकेट प्रतियोगिता 2023 का फाइनल मैच सनसिटी क्लब बनाम एकलव्य क्लब के बीच खेला गया जिसमें एकलव्य क्लब ने टॉस जीतकर पहले-पहले बल्लेबाजी करते हुए 126 रन बनाएं लक्ष्य का पीछा करते हुए सनसिटी क्लब ने 19.1 और मैं 128 रन बनाकर खिताब अपने नाम किया।
इस प्रतियोगिता में एकलव्य क्लब के बेस्ट मैन रहे कमल राठौड़ वह बेस्ट बॉलर रहे श्री गणेश क्लब के कमल भील फाइनल मैच में मैन ऑफ द मैच रहे। फाइनल में विनोद सिसोदिया ने 40 रन की नाबाद पारी खेली भारत भाटी को द्वारा टूर्नामेंट को सफल बनाने में योगदान रहा रमेश भील, गौतम डगला, श्रवन राठौड़, अर्जुन भाटी वह फाइनल मैच में अतिथियों का सम्मान किया गया अतिथि मौजूद रहे कान्हा डगला, कन्हैयालाल, मनोज डगला, गौतम सा, मनीष राठौड़ एवं अन्य भील समाज के गणमान्य मौजूद थे।