उड़ान फाउंडेशन की ओर से वृक्षारोपण व स्वच्छता,प्रकृति संरक्षण के ध्येय के संदेश के साथ ग्रीन स्पेस-आओ करे प्रकृति वंदन अभियान की शुरुआत की गई।उड़ान फ़ाउंडेशन अध्यक्ष वरुण धनाडिया ने बताया की झालामंड स्थित राजकीय विद्यालय में बच्चों और टीचर्स के साथ मिलकर फाउंडेशन के सदस्यों ने स्कूल परिसर में एक जगह जो उपयोग में नहीं आ रही वहाँ पहले सभी ने श्रमदान कर स्वच्छता की उसके बाद अलग-अलग प्रजाति के पेड़ लगाए।।साथ ही यहां बच्चों को वृक्ष मित्र बनाकर उनके रखरखाव की जिम्मेदारी दी गई।बच्चों ने उत्साह के साथ इस अभियान में भागीदारी निभाई।बच्चों के साथ मिलकर वहां पौधारोपण किया गया।एक पेड़ की जिम्मेदारी वृक्ष मित्र बनाकर दी गई नियमित रूप से पानी पिलाने और रखरखाव की जिम्मेदारी भी दी गई।इस अवसर पर अध्यापिका लक्ष्मी टाक,उड़ान के दुष्यंत व्यास,मनीष गौड़,निलेश सोनी व अन्य मौजूद रहे।