भारत विकास परिषद जोधपुर मुख्य शाखा द्वारा गुरुवंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम, संस्कार का एक महत्वपूर्ण प्रकल्प तीन स्कूलो मे आयोजित किया गया। बच्चो को अपने माता पिता एवं गुरुजनो के प्रति सम्मान एवं श्रद्धा की भावना उत्पन्न करने के उद्देश्य से शाखा की ओर से खाण्डा फलसा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में जहा 15 विद्यार्थी एवं 13 शिक्षको को, सुमेरपुर पुष्टिकर उच्च माध्यमिक विद्यालय मे 26 विद्यार्थी एवं 22 शिक्षको को तथा जयनारायण व्यास पब्लिक स्कूल अंग्रेजी माध्यम मे 6 विद्यार्थी एवं 7 शिक्षको का सम्मान प्रशस्तिपत्र एवं मोमेंटो भेंट कर शाखा के सदस्यो द्वारा सम्मानित किया गया।सभी विध्यालयोँ के प्रधानाचार्यो को शाॅल, पेन एवं मोमेंटो भेंट किए गए। विद्यार्थियो ने षुष्प अर्पित करते हुए ,अपने गुरूओ का चरण स्पर्श किया,माला पहनाकर पेन भेंट करते हुए उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। सभी विद्यालयों मे लगभग 1120 विद्यार्थियो की उपस्थिती रही। प्रकल्प संयोजक डाॅ कमला कैला ने स्वागत उद्बोधन दिया व बच्चो को एक प्रभावपूर्ण कहानी सुनाई। शाखा अध्यक्ष अर्चना बिरला ने गुरु-शिष्य परंपरा व परिषद के बारे मे संक्षिप्त परिचय करवाया। सचिव सुरेश चंद्र भूतडा ने सभी प्रधानाचार्यो एवं उपस्थित जनसमूह को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के अंत मे उपस्थित सभी को शपथ ग्रहण करवाई। कार्यक्रम मे उपाध्यक्ष किशनदास बिरला,महिला प्रमुख प्रमुख उमा काबरा, मधुबाला ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया।