14/7/2023 शुक्रवार को दोपहर 1 से 5 बजे शाम तक सावन मिलन पार्टी mox vox the restro 12वी रोड पर आयोजित की गई
जिसकी *आयोजिका उषा परिहार ओम साई क्लेकशन की ओनर खांडा फलसा जोधपुर ने बताया कि वो सावन के माह में अपनी सभी सखी सहेली ग्राहक के साथ सावन मिलन पार्टी कार्यक्रम रखा जिसमें जोधपुर नगर निगम उत्तर व दक्षिण की महापौर साहिबा कुन्ती जी परिहार देवड़ा और विनीता जी सेठ को बुलाया गया और उनका भव्य स्वागत किया और उन्होंने भी लगभग 200/250 महिलाओ के संग थिरकने पर मजबूर हो गए और सब के संग आनन्द की अनुभूति कर अपना कीमती समय दिया
और उषा परिहार ने बताया कि कार्यक्रम में
और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को सुरू किया उस के बाद सबसे पहले एंट्री कूपन का ड्रॉ निकाल कर उन्हें ईनाम भेट किया और फिर डांस,म्यूजिकल चेयर, सवाल जवाब मिस सावन और मिसेज सावन सहित कई बहुत सी प्रतियोगिता कराई
मॉस वोक्स रेस्टोरेंट के मालिक ने भी पुरा सहयोग दिया और मिस सावन और मिसेज सावन प्रतियोगी यो को अपने हाथो से विजय रहि………
को ईनाम देकर प्रोत्साहित किया
और बताया कि ऐसे कार्यक्रम समय समय पर होते रहने चाहिए जिससे सभी मे प्रेमी और सदभाव बने इस मे जिसे भी जैसी भी मदद चाहिए वो हमसे मिले हम पुरा सहयोग देंगे
पूरे कार्यक्रम का शमा उनकी खास सहेली मानसी तोमर ने एंकरिंग के रूप मे बांधा
और
कार्यक्रम में उपस्थित जोधपुर घाँची समाज की महिला मण्डल की अध्यक्षा श्रीमती सुशीला भाटी जी ओर सचिव प्रीति भाटी जी का भी भव्य स्वागत किया और यादगार स्वरूप गिफ्ट उषा परिहार और कुसुम निकूब ने दिए
कार्यक्रम का अन्त में उषा परिहार ने सभी का आभार प्रकट कियाऔर राष्ट्रगान करने के लिए निवेदन किया तब पूरी महिलाओ ने एक साथ खड़े होकर राष्टगान के साथ समापन किया
सावन मिलन पार्टी में तमन्ना परिहार ,जया नीकुब, डीया परिहार, रेखा भाटी स्वेता भाटी कुसुम निकुब और मंजू सोलकी सुशीला भाटी खुशबू सोलकि जिया परिहार लाजवंती परिहार अन्य सभी ने सहयोग किया