- विशेष योग्यजनों के हितार्थ हुए विभिन्न कार्यक्रम
जोधपुर, 17 जुलाई/ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर द्वारा सोमवार को विशेष योग्यजनों के हितार्थ एवं शराब और मादक द्रव्यों की लत की रोकथाम के लिए जिला न्यायक्षेत्र में नशा मुक्त समाज बनाने की दिशा में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जोधपुर जिला की सचिव पूर्णिमा गौड़ की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में सचिव गौड ने अधिकारियों को नशा मुक्त समाज बनाने की दिशा में पारित प्रस्ताव एवं एक्शन प्लान के बारे में जानकारी देते हुए इसके सफल क्रियान्यन को लेकर आवष्यक निर्देष दिए। उन्होंने कहा कि नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे मे आमजन को एवं नशा पीडितों को जागरूक किया जाये।
उन्होने नशा पीडितों के पुनर्वास के संबंध में को आवश्यक कार्यवाही कि लिए निर्देशित किया।
उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिए कि जिले की सभी सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों में कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों को नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जायें।
उन्होंने जोधपुर जिला न्यायक्षेत्र में आगामी अगस्त माह में तीन दिवसीय विशेष अभियान के तहत जागरुकता कार्यक्रमों के संबंध में स्थान समय व दिनांक तय करने के संबंध में विचार-विमर्श किया गया।
उन्होने कहा कि दिव्यांगजनों के प्रमाण पत्र बनाने एवं सरकार द्वारा मिलने वाली योजनाओं का लाभ दिलवाने कि लिए दिव्यांगजनों की पहचान सुनिश्चित करने एवं उनको मिलने वाली योजनाओं का फायदा दिलवाने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में विशेष गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने अभियान के सफल क्रियान्वयन को लेकर हुई बैठक में विशेष योग्यजनो के हितार्थ उनकी पहचान सुनिश्चित करने एवं विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलवाने एवं कृत्रिम अंग उपलब्ध करवाने की योजना के बारे मे विस्तार से जानकारी दी।
इस दौरान डीएलओ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय को निर्देश दिये कि जिले में सभी पात्र दिव्यांगजनों की पहचान सुनिश्चित करने के लिए दिव्यांगजन प्रमाण पत्र एवं यूडीआईडी बनाए जाने कि लिए शिविरों का आयोजन किया जाए। प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करने वाले दिव्यांगजन कम समय में प्रमाण पत्र बनाया जाये ताकि उनको किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो।
इस अवसर पर विभिन्न प्रकार के छायादार अधिकतम ऑक्सीजन प्रदान करने वाले एवं औषधीय उपयोग वाले वृक्ष जैसे, नीम, गुलाब, शीशम, करंज आदि के पौधों का वितरण भी किया गया।
अंतर्राष्ट्रीय न्याय दिवस पर संगोष्ठि आयोजित
जोधपुर महानगर एवं जोधपुर जिला के संयुक्त तत्वाधान में सोमवार को अंतरर्राष्ट्रीय न्याय दिवस के उपलक्ष में संगोष्ठी आयोजित की गई। संगोष्ठी में विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक के दौरान एडीएम भूमि रूपान्तरण रोहित कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नबाब खां, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी भल्लूराम खींचड अति. डीएलओ सीएमएचओ गौतम पंडित, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष विक्रम सरगरा एवं सदस्य आदि उपस्थिति थे।