राजकीय उच्च माद्यमिक विद्यालय करानी ,केरु जोधपुर मैं वितरण किया गया ।
स्कूल में सभी 100 बच्चों को स्कूल बैग व स्टेशनरी व स्कूल की सभी टीचर को पौधा दिया गया और इन सभी टीचर से संकल्प करवाया गया की वे वृक्षारोपण कर देखभाल व रखरखाव करेंगे ।
इस मोके पर स्थानीय नागरिक भी आए उन्होंने भी वितरण में सहयोग किया और स्कूल प्रधानाध्यापक द्वारा बेंच पंखे आदि की ज़रूरतों की भी इच्छा जताई ग्रुप द्वारा सहयोग करने का पूर्ण रूप से आस्वासन दिया
ग्रुप द्वारा कार्यकाल में सेवा दे के आज की युवा पीढ़ी को समाज सेवा , प्रकृति की शुद्धता, संस्कृति को बचाने का संदेश दिया है । जो जो की समय समय पर किया जाता रहता है
महिलाओं की यह सोच सेवा दान पुण्य की भावना देश में उत्थान की क्रांति लाएगी ।
जायंट्स ग्रुप की प्रभा सिंघवी का इसमें प्रमुख सहयोग रहा ।
तारा सोलंकी टीना धारीवाल प्रभा सिंघवी संजना माहेश्वरी आदि कई सदस्यों की उपस्थिति रही ।
सेवा ही जीवन है , इस सोच के तहत ग्रुप के द्वारा … यह कार्यक्रम व्यवस्था की गई ।इस मोके पर ग्रुप की कई सदस्य भी उपस्थित थी
स्कूल के प्रधानद्यापक डॉ जेठाराम पटेल ने अध्यक्ष निरूपा पटवा को धन्यवाद ज्ञापित किया ।आगे के कार्यक्रम पर चर्चा की गई
सभी ने भी इस कार्य को करने मे अपना तन, मन, से सहयोग किया इसके लिये प्रदेश अध्यक्ष ने सभी को धन्यवाद दिया।आगे भी कई इस प्रकार का कार्यक्रम का आस्वासन दिया ।