राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन जोधपुर के अध्यक्ष जगदीश जाट और राजस्थान नर्सेज यूनियन के अध्यक्ष संजय चौधरी ने 13 सूत्री मांग पत्र को लेकर मंगलवार को कलेक्टर गेट के आगे धरना दे गेट मीटिंग कर ज्ञापन दिया। मांगो में नर्सिंग निदेशालय जोधपुर में बनाने, नर्सिंग कैडर पुर्नगठन, डीपीसी समय पर करवाने, वेतन भत्ते केंद्र के समान, युटीबी का वेतन 37800 करने सहित काफी मांगे थी। प्रदर्शन में प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र पाल चौधरी, एएनएम की प्रदेशाध्यक्ष नीतू चौधरी, और संगठनों के पदाधिकारी सहित कई नर्सिंग कर्मी मौजूद रहे।
ये है प्रमुख मांगे:
- नर्सिंग निदेशालय की प्रथक से स्थापना हो और जोधपुर में हो।
- नर्सिंग कैडर का पुनर्गठन हो।
- वेतन भत्तों केंद्र के समान।
- सविंदा, युटीबी की सेवा से नियमित हुए कर्मियो को संविदा सेवा काल को जोड़े।
- टाइम पाउंड डीपीसी हो।
- निविदा सविंदा पर भर्ती ना हो और पूर्व में लगे कर्मियो को नियमित करे।
- ट्रांसफर से बेन हटे और समस्त संभाग से ट्रांसफर हो।
- सविंदा utb पर लगे कर्मियो का वेतन 37800 जल्द करावे।
- नर्सिंग संवर्ग का ड्रेस कोड बदला जाए।
- सेवारत नर्सिंग अधिकारियों को उच्च अध्यन हेतु अध्यन अवकाश डॉक्टर की भांति दिया जाए और अतिरिक्त इंक्रीमेंट लगे।
- नर्सिंग अधिकारी, सीनियर नर्सिंग अधिकारी और नर्सिंग ट्यूटर्स राजपत्रित हो।
- मेडिकल कॉलेजों में नर्सिंग कर्मियो के लिए संख्या अनुसार आवास बनवाए जाए।
13 नर्सिंग भर्ती 2023 आचार संहिता से पहले पूर्ण हो।