जोधपुर 18 जुलाई 023 जैनों की मौन जुलूस में आने वालों की सभी की अनुमोदना। कर्नाटक में आचार्य काम कुमार नंदी महाराज की निर्मम हत्या के विरोध में संपूर्ण जैन समाज जोधपुर द्वारा दिगंबर जैन मंदिर से कलेक्ट्रेट तक विशाल मौन जुलूस के रूप में सम्पूर्ण जैन समाज द्वारा जो मौन जुलूस निकाला गया उसके लिये समग्र जैन समाज, धर्मगुरु सभी संस्था संघ संगठनों प्रशासन मिडिया क्षेत्रों आदि के सहयोग के लिए श्री महावीर शासन स्थापना महोत्सव समिति के राष्ट्रीय महामंत्री धनराज विनायकिया ने सभी की अनुमोदना की। विनायकिया ने सभी का आभार जताते कहा कि धर्म एवं धर्म गुरुओं पर जब भी उपसर्ग आएगा संपूर्ण जैन समाज ढाल बनकर उनकी रक्षार्थ हमेशा खड़ा रहेगा!