जोधपुर शहर माहेश्वरी महिला संगठन पूर्वी क्षेत्र द्वारा भव्य सावन झूला उत्सव का आयोजन किया गया। सचिव बबीता चांडक ने बताया कार्यक्रम में करीब 100 महिलाओं की उपस्थिति थी। कार्यक्रम प्रभारी रतन सोनी ,रितिका सोनी ,ममता सोनी ने कार्यक्रम को बहुत ही सुचारू रूप से आयोजित किया। संजू माहेश्वरी ने बताया कार्यक्रम में सभी बहनों ने लहरिया पहनकर अपनी प्रस्तुति दी। साथ में ही भगवान के झूले का और छप्पन भोग का सभी बहनों ने आनंद उठाया। गीता राठी, सूर्यकांता डागा, भगवती बुब ,अनिता सोनी, सरोज मूंदड़ा, सरला बूब, प्रेमलता सोनी, मधु सोनी, सुमन गांधी आदि सभी बहनों का विशेष सहयोग रहा।