डा. प्रभू प्रकाश होंगी माइक्रोबायोलॉजी की नई विभागाध्यक्ष
जोधपुर. डॉ. संपूर्णानंद मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग की नई विभागाध्यक्ष डॉ. प्रभू प्रकाश होंगी। वे अब डॉ. स्मिता कुलश्रेष्ठ के स्थान पर कार्यभार संभालेंगी। जबकि पूर्व में प्रभू प्रकाश के विरूद्ध सीसीए नियम 16 के तहत विभागीय जांच कार्रवाई विचाराधीन होने के कारण उन्हें विभागाध्यक्ष नियुक्त नहीं किया गया था। अब विभागीय जांच में प्रभू प्रकाश को जांच में दोषमुक्त कर दिया गया है। उन्हें आचार्य से भी वरिष्ठ आचार्य के पद पर पदोन्नत कर दिया गया है। अब वे आगामी दो वर्षों के लिए माइक्रोबायोलॉजी विभाग में बतौर विभागाध्यक्ष सेवाएं देंगी।