डॉक्टर एसएन मेडिकल कॉलेज की इंडियन रिससिटेशन काउंसिल फेडरेशन के ट्रेनिंग सेंटर में राजस्थान का पहला ट्रेनिंग ऑफ ट्रेनर्स कोर्स का आयोजन हुआ। डॉक्टर एसएन मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल एंड कंट्रोलर डॉक्टर दिलीप कच्छावा व अधीक्षक महात्मा गांधी हॉस्पिटल डॉ राजश्री बेहरा ने कहा यह राजस्थान का पहला ट्रेनिंग ऑफ ट्रेनर्स कोर्स है जोकि डॉक्टर एसएन कॉलेज में आयोजित हो रहा है एवम इसमें राजस्थान के विभिन्न हिस्सों से आए डॉक्टरों ने भाग लिया। सीआरटीसी कोऑर्डिनेटर्स डॉक्टर नवीन पालीवाल ने बताया इस ट्रेनिंग के दौरान सी ओ एल एस, बी सी एल एस व सी सी एल एस जोकि भारतीय संदर्भ और जनसंख्या के अनुसार बनाई गई गाइडलाइंस है,इसकी विस्तृत जानकारी व किस तरह हर आम आदमी व डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ को इसकी महत्ता उपयोगिता के बारे में सैंसिटाइज कर सकते हैं पर विशेष रुप से ट्रेनिंग दी गई साथ में यह भी बताया गया आई आर सी एफ गाइडलाइंस हमारी लोकल परिस्थितियों व हमारा इंफ्रास्ट्रक्चर देखते हुए बनाई गई है इनके उपयोग से कैसे हम कम से कम संसाधन यूज करते हुए ज्यादा से ज्यादा जाने बचा सकते हैं। सीआरटीसी को कोऑर्डिनेटर डॉक्टर पूजा बिहानी ने बताया की सी ओ एल एस टी ओ टी मैं डेलीगेट्स को समझाया गया कि किस तरह आम जनता को सी ओ एल एस के लिए मोटिवेट करें तथा सही टेकनीक से चेस्ट कंप्रेशन कैसे सिखाया जावे के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई
साथ ही sudden cardiac arrest की इस्थती में किस नंबर पर संपर्क करे व साथ ही क्या जानकारी दे
बी सी एल एस टी ओ टी मैं डॉक्टर्स को बीसीएलएस की ट्रेनिंग देने का तरीका सिखाया गया
सी सी एल एस कोर्स में कार्डियक अरेस्ट प्रिवेंशन से लेकर पोस्टकार्डियक अरेस्ट रिटर्न ऑफ स्पॉन्टेनियस सर्कुलेशन के बाद तक का प्रशिक्षण सिलसिलेवार तरीके से दिया गया
इस कोर्स के संचालन में स्किल सेंटर इंचार्ज प्रिया व पवन का महत्वपूर्ण योगदान रहा