नेत्रहीन विद्यार्थियों को द्वितीय चरण में स्मार्टफोन दिए
जोधपुर। मानव सेवा संस्थान जोधपुर की ओर से नेत्रहीन विद्यार्थियों को डिजिटल शिक्षा से जोड़ने के लिए द्वितीय चरण में पांच एंड्रॉयड स्मार्टफोन की सहायता की गई है। संस्थान अध्यक्ष रमेश छाजेड़ रामसर ने बताया कि नेत्रहीन विद्यार्थियों को डिजिटल शिक्षा की आवश्यकता को देखते हुए 5 नेत्रहीन विद्यार्थियों को मानव सेवा संस्थान के प्रयास से स्मार्टफोन उपलब्ध करवाए गए। इस अवसर पर संस्थान के ट्रस्टी राजेन्द्र संकलेचा, विशाल धारीवल, राजेन्द्र बोथरा व चिराग छाजेड़, राजाराम चौधरी मौजूद रहे। नेत्रहीन विद्यार्थियों ने अध्यक्ष रमेश छाजेड़ रामसर का आभार प्रकट किया।
रामसर ने बताया कि इसके अतिरिक्त बाल बसेरा सेवा संस्थान के 80 विद्यार्थियों को शिक्षण सामग्री भी उपलब्ध करवाई गई। जीवदया के कार्य में भारत माता गौशाला में एक टिन शेड का निर्माण व सीमेंट का कुण्ड बनाने के लिए दानदाताओं के सहयोग से 1 लाख रुपये का सहयोग भी किया गया। मानव सेवा संस्थान की ओर से जोधपुर में पिछले 12 वर्षों से समाज में निर्धन, बीमार व जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए सेवारत है। संस्थान द्वारा जीवदया के लिए भी सेवा कार्य किए जा रहे हैं।