पीडियाट्रिक यूरोलॉजी के पहले विभागाध्यक्ष होंगे डॉ. सारण
जोधपुर. डॉ. संपूर्णानंद मेडिकल कॉलेज में चिकित्सा शिक्षा ग्रुप-1 विभाग ने आदेश जारी करते हुए जनरल सर्जरी के आचार्य डॉ. रामाकिशन सारण को नए विभाग पीडियाट्रिक यूरोलॉजी का पहला विभागाध्यक्ष नियुक्त किया है। उल्लेखनीय है कि सारण एमसीएच पास आउट होने के कारण उन्हें शिथिलन बरतते हुए राज्य सरकार ने लंबे समय तक यूरोलॉजी विभाग में रखा। अब वे यूरोलॉजी के साथ एमडीएम अस्पताल में पीडियाट्रिक यूरोलॉजी विभाग में भी कार्य देखेंगे। डॉ. सारण ने 1993 में एमबीबीएस व 1997 में पीजी जनरल सर्जरी यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान से की। इसके अलावा यूरोलॉजी में एमसीएच 2013 में राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज जयपुर से की।