बीकानेर में आयोजित विभिन्न प्रकार के फेफड़ो से संबंधित बीमारियो की (राजप्लमोकोन 2023) में प्रदेश एवम देश के प्रतिष्ठित श्वांश रोग विशेषज्ञों ने फेफड़ो से संबधित विभिन्न प्रकार की बीमारियो के बारे में विस्तार से चर्चा करी, कोरोना के बाद फेफड़ो से संबधित नवीनतम जांच,उपचार, बचाव की रीसर्च एवम् अनुसंधान को एक दूसरे से साजा किया। बढ़ते हुए पर्यावरण प्रदूषण, एलर्जी, भविष्य में आने वाले किसी भी संक्रामक महामारी से वैज्ञानिक आधार से मुकाबला करने की तकनीकी पर चर्चा की। इसमें डॉक्टर सी.आर. चौधरी प्रोफेसर एवम् अधिक्षक टीबी एंड चेस्ट हॉस्पिटल ने फेफड़ो से संबधित विभिन्न प्रकार की बीमारियो के जल्दी से निदान एवम् तुरंत ईलाज से संबधित नवींतम तकनीकी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की हेल्थ सेक्टर में अपने ही विभाग में हुई रिसर्च एवम अनुसंधान को प्रेजेंट किया, जिस पर उन्हें प्रीतिष्टित डॉक्टर टी. एन शर्मा ओरेशन अवॉर्ड से नवाजा गया! साथ ही एनसीसीपी एंड आईसीएस राजस्थान चैप्टर की जीबीएम में RAJPULMOCON 2024 जोधपुर में आयोजित करने की जिमेदारी भी दी !