छूपेरुस्तम संगीत संस्थान जोधपुर के द्वारा शहर के गीत संगीत प्रेमियों के लिये सावन के मोके पर “रिमझिम गिरे सावन “कार्यक्रम का आयोजन रेजीडेंसी रोड स्थित रोटरी क्लब में किया गया।
संस्थान के अध्यक्ष एवं आयोजक सुरेश गोयल एवम संस्था के उपाध्यक्ष समाज सेवी राजू व्यास ने बताया कि कार्यक्रम का संगीत आयोजन संगीत गुरु धर्मेंद्र सिंह द्वारा किया गया एवं प्रसिद्ध समाजसेवी गोविंद खंडेलवाल अध्यक्षता में हुआ तथा डॉ जीडी कुलवाल मुख्य अतिथि थे तथा शहर के नामचीन गायक गायिकाएं अशोक तंवर ,धर्मेंद्र सिंह ,डॉ विवेक भारद्वाज ,मनीषा गोयल,शिवानी दुबे,सुरेश गोयल,किरण व्यास,नंदिनी सोनी आदि प्रस्तुतियां दी।