जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट की सरदारपुरा थाना पुलिस ने 2 शातिर मोटरसाइकिल चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की पल्सर बाइक बरामद की है। सरदारपुरा थाना पुलिस ने बताया कि 24 जून को विक्रम सिंह राजपुरोहित पुत्र जगदीश सिंह जाती राजपुरोहित उम्र 33 वर्ष निवासी 226 रूप नगर पाल रोड जोधपुर ने थाने में उपस्थित होकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमें बताया कि 23 जून 2023 को शाम को 4ः00 बजे उसकी पल्सर बाइक गांधी मैदान के बाहर रखी थी वहां से रात को 9ः00 बजे ऑफिस से आते समय देखा तो बाइक मौजूद नहीं थी। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू करते हुए थानाधिकारी सोम करण के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर सीसीटीवी कैमरे व अभय कमांड के कैमरो की सहायता से अज्ञात वाहन चोर के आने-जाने के रास्ते का पता कर विभिन्न पुलिस थाना मुखबिरो की सहायता से अज्ञात वाहन चोरों की पहचान अरमान निवासी बॉम्बे मोटर्स शहजाद निवासी कमला नेहरू नगर प्रताप नगर जोधपुर के रूप में की गई। आरोपियों की तलाश कर 16 जुलाई 2023 को दस्तयाब कर प्रकरण के संबंध में पूछताछ कर आरोपी अरमान के रहवासी मकान से चोरी की पल्सर गाड़ी बरामद की गई ।