आज सूर्य युद्ध के प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारियों की एक बैठक का आयोजन सरदारपुरा प्रदेश कार्यालय पर प्रदेश महासचिव प्रमोद कुमार कल्ला की अध्यक्षता में आयोजित की गई, इस बैठक में मुख्य रूप से गौ माता को राष्ट्रीय दात्री घोषित करवाने के लिए प्रस्ताव पारित किया गया, इसके साथ ही आने वाले समय में सूर्य योद्धा द्वारा जो कार्यक्रम आयोजित किए जाने हैं उन की रूपरेखा तैयार की गई, सभी पदाधिकारियों से पृथक रूप से विचार लिए गए तथा विचारों पर सम्मिलित रूप से समीक्षा की गई, समीक्षा उपरांत निश्चित किए गए उद्देश्यों को किस प्रकार प्राप्त किया जा सकता है एक विस्तृत कार्य योजना बनाई गई , आज लिए गए निर्णय के अनुसार सूर्य योद्धा प्रदेश कार्यकारिणी द्वारा प्रदेश राजस्थान के 4 जोनों के बारे में 4 प्रदेश प्रभारी नियुक्त किए गए, आज प्रदेश स्तर पर लिए गए निर्णय के बारे में विस्तृत जानकारी राष्ट्रीय स्तर पर भी भेजी गई है, इसी क्रम में सूर्य योद्धा के राष्ट्रीय संस्थापक आदरणीय वीर अर्जुन जी से भी वीडियो कॉल पर विस्तृत चर्चा की गई तथा बैठक में लिए गए निर्णय के बारे में भी अवगत कराया गया, प्रदेश राजस्थान के उप सेनापति विक्रम सिंह चौहान ने सभी का धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया।