उम्मेद अस्पताल में बुधवार 19/7/23 को इंडियन एकेडमी ऑफ पीड़िएट्रिक्स और नेंशनल नियोनेटोलोजी फॉर्म की और से फस्ट गोल्डन मिनिट प्रोगेक्ट के अंतर्गत एक दिवसीय ट्रेनिंग का आयोजन किया गया था जिसमे
नवजात बच्चों की बेसिक केयर और रिससीटेशन के बारे में डॉक्टर्स और नर्सेज को प्रशिक्षण दिया गया |
इसमे स्टेट को- ऑर्डिनटर डॉ राकेश जोरा ,मास्टर ट्रेनर डॉ रघुनाथ बारूपाल सहित डॉ रतन लाल ,डॉ रोहित सावलानी व कोर्स को- ऑर्डिनेटर डॉ पवन कुमार ने प्रशिक्षण दिया।