जोधपुर,20 जुलाई/बैंक ऑफ बड़ौदा चौपासनी रोड ब्रांच जोधपुर द्वारा अपने 116 वें स्थापना दिवस के अवसर पर महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) चैनपुरा को एक मल्टीफंक्शनल प्रिंटर, एक इन्वर्टर व एक बैटरी आज भेंट किया गया।
प्रधानाचार्य निमेष चारण ने बताया कि विद्यालय के अनुरोध पर बैंक ऑफ बड़ौदा ,चौपासनी रोड ब्रांच के शाखा प्रबंधक श्री विशाल टाक द्वारा अपनी टीम के साथ गुरुवार को ये सामग्री विद्यालय को भेंट की गई।
उप प्रधानाचार्य केसर सिंह राजपुरोहित ने बताया कि इस अवसर पर विद्यालय सभागार में आयोजित भामाशाह सम्मान कार्यक्रम में बैंक टीम का विद्यालय परिवार की ओर से स्वागत अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर राजपुरोहित ने चैनपुरा विद्यालय की अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा ,बोर्ड परीक्षा, परिणाम खेल व अन्य पाठ्यसहगामी क्रियाओ में विद्यालय व विद्यार्थियों की उपलब्धियों के बारे में मेहमानों को अवगत कराया। साथ ही उम्मीद की भविष्य में भी बैंक ऑफ बड़ौदा चैनपुरा विद्यालय की अन्य आवश्यकताओं को पूरा करता रहेगा।
बैंक मैनेजर विशाल टाक ने अपने उद्धबोधन मे कहा कि बैंक ऑफ बड़ौदा इस वर्ष अपना 116 वा स्थापना दिवस एक उत्सव के रूप में मना रहा है। यह सिर्फ बैंक की उपलब्धियों का ही नहीं बल्कि ग्राहकों के प्यार और विश्वास का भी उत्सव है ।
उन्होंने कहा कि भारत के सबसे बड़े बैंकों में से एक होने के नाते, हमारा निरंतर यह प्रयास रहा है कि हर कदम पर अत्याधुनिक बैंकिंग सेवाएं प्रदान करके ग्राहकों के जीवन में समृद्धि लाएं इसके साथ ही बैंक कॉर्पाेरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत समाज की सेवा करता है, इसी के अंतर्गत यह सामग्री बैंक द्वारा विद्यालय को भेंट की गई है। उप प्रधानाचार्या संपत टाक ने सभी बैंक टीम मेंबर्स का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ की उपस्थिति व सक्रिय सहभागिता रही। कार्यक्रम का संचालन कक्षा 12 की विद्यार्थी दीपिका द्वारा किया गया।