- कमियों में सुधार को लेकर दिए दिशा निर्देश
जोधपुर, 19 जुलाई।
” कोई भी भूखा ना सोए ” के स्लोगन के साथ आमजन को सम्मान के साथ भोजन उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार की ओर से शुरू की गई इंदिरा रसोई योजना का बुधवार को स्टेट नोडल अधिकारी नवीन भारद्वाज ने आकस्मिक निरीक्षण किया और मौके पर ही इंदिरा रसोई की कमियों को सुधारने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। नवीन भारद्वाज ने नगर निगम उत्तर की ओर से एमडीएम हॉस्पिटल और बॉम्बे मोटर चौराहे पर संचालित इंदिरा रसोई का निरीक्षण किया, वहीं नगर निगम दक्षिण की ओर से नगर निगम परिसर और बारहवीं रोड चौराहा में संचालित इंदिरा रसोई का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने इंदिरा रसोई का भोजन किया और खाने की गुणवत्ता को भी जांचा ।नवीन भारद्वाज इंदिरा रसोई स्थल की साफ-सफाई बेहतर करने, हाथ धोने के लिए साबुन उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए, साथ ही उन्होंने कहा कि दो कूपन के बीच कम से कम 10 मिनट का अंतराल अनिवार्य रूप से रखें। उन्होंने इंदिरा रसोई संचालकों को निर्देशित किया कि यहां आने वाले लाभार्थियों को सम्मान के साथ भोजन करवाएं और गर्म व गुणवत्ता युक्त खाना दें, ताकि आमजन का इंदिरा रसोई के प्रति विश्वास बढ़ेगा। नवीन भारद्वाज ने भोजन करने आए कुछ लाभार्थियो से भी बात की और उसे भोजन की गुणवत्ता के बारे में पूछा। इस दौरान एईएन अंकित पुरोहित भी मौजूद रहे।