-0.9 C
New York
Tuesday, December 24, 2024

स्नेहा भंडारी ने 10 वर्षीय बच्ची की 12वीं क्लास तक कि पढाई का लिया जिम्मा

जरूरतमंद बेटीयो की मदद के लिए हमेशा से आगे रही है बेटी एक मुस्कान नई सोच संस्थान की अध्यक्ष स्नेहा भंडारी जो पिछले 5 वर्षो से अपनी संस्थान द्वारा शिक्षा के क्षेत्र को बढ़ावा दे रही है हाल ही मैं एक 10 वर्षीय बच्ची जो छठवीं क्लास में पढ़ती है ओर इस बच्ची के पिता की डेथ हो चुकी है और माँ चलने में असहाय है बच्ची की माँ कैसे भी करके अपना और अपनी बेटी का गुजारा कर रही है ताकि बेटी भूखी न रहे पर आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण बच्ची की माता ने स्नेहा भंडारी से सम्पर्क किया और स्नेहा ने घर की दयनीय स्थिति देखकर इस बच्ची के भविष्य को अंधकार में देखा और तुरन्त अपनी संस्थान की तरफ से व भामाशाहों के माध्य्म से इस बच्ची के भविष्य को नई दिशा और रोशनी दी साथ ही स्कूल की पूरी फीस जमा करवाई ,कॉपी,किताबे, स्कूल ड्रेस, शूज इत्यादि सभी आवश्यक चीजे दिलाई साथ ही स्नेहा भंडारी ने इस बच्ची का 12वीं कक्षा तक कि पढाई का जिम्मा भी खुद पर लिया अध्य्क्ष स्नेहा ने बताया कि सहयोग के लिए, श्यामा जी पुरोहित, एस के बिस्सा,देवेंद्र जी पुरोहित,राज एजेंसी के गुलाब सिंह राठौड़ ,चंचल दवे,गौरी भूत, दीपक जैन, रुचि जी,सर्व ब्रामण जिलाध्यक्ष जोधपुर के गिरीश व्यास,नरेश बोहरा का सहयोग रहा है स्नेहा भंडारी ने बताया कि बेटी दिवस पर संस्थान की तरफ से राजस्थान प्रदेश से 25 बेटियो को जिन्होंने अपने फील्ड में समाज का और देश का नाम रोशन किया हो उसे सम्मानित किया जाएगा

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Follow Me

16,500FansLike
5,448FollowersFollow
1,080SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles