जोधपुर। शहर के दइजर क्षेत्र में गुरूवार को हार्डकोर एवं हिस्ट्रीशीटर पवन सोलंकी द्वारा अवैध रूप से किए गए कब्जे को हटाने की कार्रवाई की गई। जेडीए के आदेश पर यह अतिक्रमण हटाया गया है। कार्रवाई के समय पुलिस बल भी मौजूद रहा।
एसीपी मंडोर पीयूष कविया ने बताया कि जेडीए ने एक आदेश जारी कर रखा था। यहां दइजर में पवन सोलंकी नाम के एक शख्स कच्चा पक्का अतिक्र मण कर रखा है। एक खसरे के चारों तरफ दीवार को बना रखा है। इस पर पुलिस की इमदाद लेकर आज जेडीए की तरफ से बुलडोजर चलाकर जगह को अतिक्रमित मुक्त करवाया गया। एसीपी कविया ने बताया कि पवन सोलंकी मंडोर थाने का हिस्ट्रीशीटर होने के साथ हार्डकोर अपराधी है। उसके द्वारा यह अतिक्रमण करना सामने आया था। जिस पर जेडीए ने अतिक्रमण को हटाने के आदेश जारी किए। जेडीए दल सुबह अतिक्रमण हटाने पहुंचा था।