*जायंट्स ग्रुप ऑफ़ रॉयल लेडीज, अध्यक्ष निरूपा पटवा द्वारा राजकीय महात्मा गांधी विद्यालय में 2 पंखे भेट * कर बच्चो का हौसला बढ़ाया ।
महात्मा गांधी राजकीय उच्च माद्यमिक विद्यालय हाउसिंग बोर्ड जोधपुर मैं किया गया ।
स्कूल प्रधानाध्यापक मंजु शर्मा द्वारा बालिकाओं के लिय बाथरूम ,कंप्यूटर ,लैपटॉप ,प्रोजेक्टर आदि की ज़रूरतों की भी इच्छा जताई
ग्रुप द्वारा सहयोग करने आस्वासन दिया
ग्रुप द्वारा कार्यकाल में सेवा दे के आज की युवा पीढ़ी को समाज सेवा , प्रकृति की शुद्धता, संस्कृति को बचाने का संदेश दिया है । जो जो की समय समय पर किया जाता रहता है
महिलाओं की यह सोच सेवा दान पुण्य की भावना देश में उत्थान की क्रांति लाएगी ।
जायंट्स ग्रुप की अनुराधा सोमानी का इसमें प्रमुख सहयोग रहा ।
मधु कटारिया कंचन सराफ़ रक्षिता बाफ़ना आदि कई सदस्यों की उपस्थिति रही ।
सेवा ही जीवन है , इस सोच के तहत ग्रुप के द्वारा … यह कार्यक्रम व्यवस्था की गई ।इस मोके पर ग्रुप की कई सदस्य भी उपस्थित थी
स्कूल के प्रधानद्यापक मंजु शर्मा ने अध्यक्ष निरूपा पटवा को धन्यवाद ज्ञापित किया ।आगे के कार्यक्रम पर चर्चा की गई
सभी ने भी इस कार्य को करने मे अपना तन, मन, से सहयोग किया इसके लिये प्रदेश अध्यक्ष ने सभी को धन्यवाद दिया।आगे भी कई इस प्रकार का कार्यक्रम का आस्वासन दिया ।