जिला अस्पताल पावटा, जोधपुर के नव-निर्मित 150 बैड अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर में अस्पताल के जनरल सर्जरी विभाग द्वारा पहली लेप्रोस्कोपी सर्जरी की गई, जिसमें अत्याधुनिक लेप्रोस्कोपी उपकरणों से एपेंडिसाइटिस से पीडित मरीज का ऑपरेशन आज दिनांक – 21.07.2023 को सफलतापूर्वक किया गया। जिला अस्पताल पावटा में अनुभवी लेप्रोस्कोपीक सर्जन डॉ० अनिल वधन एवं डॉ० श्रीराम द्वारा यह ऑपरेशन किया गया। एनेस्थीसियाँ विभाग के डॉ० गोपाल माहेश्वरी, डॉ० कमलेश पटेल व डॉ० वीरसिंह राठौड एवं समस्त ऑपरेशन थियेटर टीम का पूर्ण सहयोग रहा ।
जिला अस्पताल पावटा, जोधपुर में अब सभी प्रकार की लेप्रोस्कोपी सर्जरी एवं अन्य सर्जरी ( ऑपरेशन ) सुचारू रूप से प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को प्रारम्भ हो गये हैं, जिससे जोधपुर जिले के आमजन एवं आस-पास के क्षेत्रों से आने वाले मरीज इस सुविधा से लाभन्वित होंगे साथ ही मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत जनरल सर्जरी की सुविधाएँ उपलब्ध रहेगी ।
जिला अस्पताल पावटा, जोधपुर के नव-निर्मित 150 बैड अस्पताल में नवीन ऑपरेशन कॉम्पलेक्स को स्थापित करने में एवं लेप्रोस्कोपी सर्जरी शुरू करने हेतु डॉ० एस०एन० मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एवं नियंत्रक महोदय डॉ० दिलीप कच्छवाह का मार्गदर्शन एवं पूर्ण सहयोग रहा।