3.7 C
New York
Wednesday, December 25, 2024

फिर शर्मसार : 12 साल की मासूम को बनाया हवस का शिकार, पड़ोसी युवक हिरासत में

जोधपुर। शहर में एक बार फिर नाबालिग से रेप का मामला सामने आया है। नाबालिग से गैंगरेप की घटना के पांचवें दिन फिर एक नाबालिग को शिकार बनाया गया है। मामला बासनी थाना क्षेत्र का है। बासनी औद्योगिक क्षेत्र में 12 साल की मासूम को सामने रहने वाले एक पड़ौसी युवक ने अपनी हवस का शिकार बना डाला। बच्ची उसके कृत्य से बेहोश हो गई। बच्ची घर पर नहीं मिलने पर वह सामने पड़ौसी के घर में मिली। इस बारे में अब पॉक्सो एवं दुष्कर्म का केस दर्ज किया गया है। आरोपी से पूछताछ चल रही है। पुलिस ने बच्ची का मेडिकल करवाया है, अग्रिम जांच चल रही है।
थानाधिकारी पाना चौधरी ने बताया कि 10-12 साल की पीडि़ता और आरोपी आमने सामने पड़ौसी है। गुरूवार की दोपहर में आरोपी बच्ची को अपने घर में लेकर गया था। इधर बच्ची अपने घर में नहीं पाकर घरवालों ने उसकी तलाश आरंभ की तो वह सामने वाले पड़ौसी के घर में कमरें में बेहोशी हालत में मिली। तब आरोपी ने घरवालों को बताया कि चॉकलेट खिलाने से वह बेहोश हो गई है। अनहोनी होने का पूरा अंदेशा होने पर बाद में पुलिस को बुलाया गया। थानाधिकारी ने बताया कि बच्ची से दुष्कर्म किया गया है। उसके परिजन की तरफ से पॉक्सो एवं दुष्कर्म की रिपोर्ट दी गई है। बच्ची को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। आरोपी बिहार का है जबकि बच्ची राजस्थान की रहने वाली है। घटना में गहन पड़ताल की जा रही है। फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी नहीं बताई गई है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Follow Me

16,500FansLike
5,448FollowersFollow
1,080SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles