-6.9 C
New York
Monday, December 23, 2024

मांगे नही मानी तो सड़को पर उतरेंगे नर्सेज : प्रीति रामदेव

राजस्थान नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले नर्सेज द्वारा दिया जा रहा अनिश्चितकालीन धरना शुक्रवार को भी जारी रहा संघर्ष समिति की प्रदेश संयोजक प्रीति रामदेव ने बताया कि नर्सेज द्वारा अपनी विभिन्न लंबित मांगों का निराकरण करने के लिए चरणबद्ध तरीके से आंदोलन शुरू किया गया है जिसके तहत मथुरा दास माथुर अस्पताल परिसर में नर्सेज द्वारा धरना दिया जा रहा है और इस धरने में शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र की नर्सेज उत्साह के साथ भाग ले रही है उन्होंने प्रदेश सरकार से आह्वान किया है कि समय रहते नर्सेज की मांगों का निराकरण कर दिया जाए ताकि नर्सेज को सड़कों पर नहीं उतरना पड़े उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने समय रहते नर्सेज की मांगों का निराकरण नहीं किया तो नर्सेज का एक बड़ा प्रदेश व्यापी आंदोलन देखने को मिलेगा धरने के दौरान संघर्ष समिति के जिला संयोजक पियूष ज्ञानी ने बताया कि संयुक्त संघर्ष समिति के आव्हान पर
सरला राय के नेतृत्व उप संयोजक नटवर भार्गव, प्रेमलता चौधरी, लीला भाटी, गायत्री मेङतीया, सुशीला चौहान, सुरेश आचार्य, सीमा जोशी, अचला राम , मुलकांताचौधरी, लोकेन्द्र सिंह खंगारोत, सूर्या चौधरी, अशोक चौधरी, बस्ती राम, दिलीप डांगी, किशन स्वरूप माथुर, संगीता सोलंकी, सुनीता भाटी, सहित सेंकड़ों नर्सेज शामिल हुए

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Follow Me

16,500FansLike
5,448FollowersFollow
1,080SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles