सात वर्षीय छात्रा से दुष्कर्म के आरोपी का कमरा और बाथरूम को करवाया सील,
जोधपुर।
बनाड थाना क्षेत्र स्थित एक निजी स्कूल की कक्षा दो की सात वर्षीय छात्रा के साथ चपरासी द्वारा किए गए दुष्कर्म मामले में शुक्रवार को राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल अचानक स्कूल पहुंची। बेनीवाल ने आरोपी के रहने की जगह देखने के लिए चाबी मांगी तो प्रबंधन ने कहा कि चाबी उसके पास ही रह गई। इस पर कमरे को सील करवाया। इसी तरह से जिस बाथरूम में घटना हुई उसे भी सील करवाया। आयोग की अध्यक्ष ने बताया कि स्कूल में कई तरह की अनियमिताएं मिली है। आरोपी के नियुक्ति पत्र भी अपूर्ण है। प्रबंधन ने बताया कि छोटी बालिकाअेां को बाथरूम ले जाने के लिए बाईजी लगी है। लेकिन आज मौके पर पूछा तो बताया कि छुट्टी पर है। सीसीटीवी की रिकार्डिंग भी लेकर पुलिस को दी है। उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में शिक्षा विभाग की कमेटी बनाई है। पुलिस को भी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इस मामले में आरोपी चपरासी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वह पोर्न दिखाकर दुष्कर्म करता था।