ओसियां के रामनगर स्थित गंगानियों की ढाणी में हुई चार लोगों की हत्या में दो महिलाएं की मौत को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग ने प्रसंज्ञान लिया है। आयोग ने इसके लिए अपनी सदस्य डेलिना खिंगडूप को जोधपुर भेजा है। डेलिना ने बताया कि हत्याकांड में दो महिलाओं की भी मृत्यु हुई है। इसलिए आयोग ने प्रसंज्ञान लिया है। क्योंकि दो महिलाओं की हत्या कर जलाया गया है। इसकी जांच करने के लिए आई हूं। डेलिना घटना स्थल के लिए रवाना हो गई। उन्होंने जिला प्रशासन और पुलिस से पूरी घटना की तथ्यात्मक रिपोर्ट भी ली है। इसके लिए सर्किट हाउस में कलेक्टर हिमांशु गुप्ता और ग्रामीण एसपी धर्मेद्र सिंह के साथ बैठक भी की।
गैंग रेप पर डेलिना ने बताया इसके लिए राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के लोग इनक्वायरी करने आए है। इसी मामले में छह माह की मनीषा की हत्या को लेकर राष्ट्रीय बाल आयोग ने भी प्रसंज्ञान लेकर पुलिस से रिपोर्ट तलब की है। जबकि जेएनवीयू में हुए गैंग रैप पर भी बाल आयोग ने जांच के लिए सदस्य नियुक्त किया है।