राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भूंगरा शेरगढ़ जोधपुर में राजस्थान के सरकारी विद्यालयों में ‘नो बैग डे’ पर स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा छात्र-छात्राओं की अवेयरनेस के लिए टोबेको फ्री यूथ कैम्पेन‘ आयोजन किया गया। इस अभियान के तहत विद्यार्थियों को नशा मुक्त रहने के लिए शपथ दिलाई गई और विद्यालय में निबंध और पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें छात्रा ने बढ़ चढ़कर भाग लिया । इस कैम्पैन के तहत छात्र-छात्राओं को न केवल स्वयं के विद्यालय परिसर बल्कि अपने आसपास के एरिया में भी ‘तम्बाकू रोधी गतिविधियों की निगरानी रखने के लिए प्रेरित किया गया।ताकि बच्चे बचपन से ही इस बुरी लत से दूर रहे।
विद्यालय प्रधानाचार्य प्रेम कुमार ने कहा कि कोई भी इंसान व्यसनों की तरफ आत्म शक्ति की कमी के कारण मुड़ता है और इसके साथ जीवन का लक्ष्य स्पष्ट नहीं हो तो इस ओर मुड़ जाते हैं। लक्ष्य विहिन होने के कारण लोग बुराई की ओर प्रभावित हो जाते हैं। जब तक अहसास हो तब तक देर हो जाती है।
टोबेको फ्री यूथ कैम्पेन के प्रभारी हेम सिंह भाटी ने बताया तेजी से युवाओं से लेकर हर पीढ़ी के लोग इस नशे के शिकार हो रहे हैं। गुटखा और नशीली पदार्थों का उत्पादन करने वाली कम्पनियां दिनों दिन लोगों की जिन्दगी में जहर घोल रही है। नशा तंबाकु युवाओं को लुभाती है, ललचाती है, लोगों को अपना शिकार बनाती है। विद्यालय परिसर को पूर्णतया तंबाकू मुक्त रखा जाएगा। वहीं स्कूल में किसी भी प्रकार के तंबाकू उत्पाद चाहे वह धूम्रपान हो या चबाने वाले तंबाकू उत्पाद हो सभी के निषेध नियमों की पूर्ण पालना कराई जाएगी.उन्होंने बताया कि इस विशेष अभियान के बाद भी विद्यालयों में सतत रूप से तम्बाकू रोधी गतिविधियों को जारी रखा जाएगा. इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रेमकुमार, व्याख्याता सुरेंद्र सिंह चौधरी , वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक हेम सिंह भाटी, वरिष्ठ अध्यापक नखत सिंह राठौड़,अध्यापक पुखराज ,बाबूलाल, पंचायत शिक्षक नखत सिंह राठौड़, हरिपाल सिंह राठौड़ सूरज भारती, टीकम चंद सोनी विद्यालय स्टाफ व छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे ।