शिव नाम से है जगत में उजाला
हरी भक्तो के है, मन में शिवाला
चूकि अभी श्रावण मास है और पवित्र मास में सभी भक्त देवो के देव महादेव की भक्ति में लीन रहते हैं कहीं आकर्षण पूजा तो कहीं मंत्रो से रुद्राभिषेक तो कहीं भक्ति भजन ऐसे ही सुंदर भावों को मन में ध्यान रख कर प्रभु को याद करने की भक्ति को समर्पित एक सुंदर शिव भजन जिसे मारवाड़ जोधपुर के युवा गायक संगीतकार अजय पुरोहित ने गाया हे| जिसका अदभुत भावपूर्ण संगीत बीकानेर के सुप्रसिद्ध संगीत निर्देशक ,संगीतकार महेश व्यास (एम.वी. म्यूजिकल स्टूडियो)ने संगीत से सजाया हे | महेश व्यास टी सीरीज, सारेगामा, टिप्स जेसी अनेक कंपनियों में अपना संगीत दे चुके हैं |बहुत जल्दी भक्ति शिव शंकर के भजन का वीडियो आप सभी के लिए यूट्यूब पर प्रकाशित किया जाएगा जय शंकर |