जोधपुर। शहर के कीर्ति नगर मगरा पूंजला स्थित जैक एन जिल स्कूल के छात्रों ने शनिवार को आकाषवाणी केन्द्र जोधपुर का दौरा कर वहां की तकनीक एवं कार्यप्रणालियों से साक्षात्कार किया।
स्कूल के निदेशक श्री भरत पंचारिया ने बताया कि स्कूल की तरफ से प्रति वर्ष छात्रों को इस तरह के शैक्षणिक भ्रमण कराए जाते हैं जिसमें हम बच्चों को सामाजिक व व्यावसायिक क्षेत्र के विभिन्न संस्थानों में लेकर जाते हैं और वहां की कार्यप्रणाली एवं संचालन विधियों से अवगत करवाते हैं। इस तरह के भ्रमण में छात्र किताबी ज्ञान से अलग व्यवहारिक ज्ञान हासिल करते हैं जिससे वे जान पाते हैं कि बाजार में उपलब्ध वस्तु और सेवाओं के पीछे किस तरह कार्य किया जाता है। इसी क्रम में शनिवार को स्कूल के नवमीं में अध्ययनरत 35 छात्रों ने आकाशवाणी केन्द्र का भ्रमण कर महत्पूर्ण जानकारियां प्राप्त की।
स्कूल के प्रधानाध्यापक श्री सुमित गुर्जर ने बताया कि कक्षा नवमीं के 35 छात्रों प्रातः 10 बजे पावटा स्थित आकाशवाणी केन्द्र कार्यालय पहुँचे, जहाँ उन्होंने केन्द्र का नियंत्रण कक्ष, रिकार्डिंग स्टूडियो, प्रसारण कक्ष आदि विभाग देखे। इस दौरान आकाशवाणी के कर्मचारियों ने छात्रों को संगीत कक्ष और वार्ता एवं साक्षात्कार कक्ष का अवलोकन करवाकर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने छात्रों को आकाषवाणी की रेडियो आवृति (फ्रीक्वेंसी) और प्रसारण विधि के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि शहर के सबसे ऊँचे स्थल मसूरिया पहाड़ी पर आकाशवाणी का टॉवर लगाया गया है जिससे अधिकतम दूरी तक आकाशवाणी की पहुँच बन सके।
लगभग एक घण्टा दौरा करने के पश्चात छात्रा लौटे। स्कूल से छात्रों के साथ गए अध्यापकों श्री अशोक कुमार और श्रीमती रंजीता गौड़ ने आकाशवाणी केन्द्र के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का अभिवादन एवं धन्यवाद किया।