3.7 C
New York
Wednesday, December 25, 2024

जोधपुर – नेशनल फायर अकादमी संस्थान द्वारा किया गया निःशुल्क जागरूकता अभियान

जोधपुर,26 जुलाई/ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ लोकल सेल्फ गवर्नमेंट के क्षेत्रीय निदेशक विनोद पालीवाल के निर्देश पर बुधवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, गेंवा, सूरसागर में नेशनल फायर अकादमी द्वारा छात्र /छात्राओं को फायर मॉक ड्रिल प्रदर्शित कर जागरूक अभियान का आयोजन किया गया।
बलदेव नगर स्थित अग्निशमन अकादमी संस्थान फायर एन्ड सेफ्टी के बारे में आग से बचने तथा जानमाल की रक्षा करने के लिए विस्तारपूर्वकः जानकारी के साथ-साथ इस विषय पर सम्पूर्ण प्रशिक्षण दिया गया।
आग से होने वाली दुर्घटनाओं एवं आपात स्थितियों की तैयारियों के अंतर्राष्ट्रीय मानको के अनुसार मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया तथा ऐसी स्थिति में आग रोकने के प्रयास एवं सुरक्षित निकासी पर विशेष ध्यान केंद्रित किया गया ।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में गैस सिलेंडर में रिसाव से अपनी सुरक्षा करने व विभिन्न प्रकार के आग लगने के कारणों के बारे में अवगत कराया गया।
अग्निशमन अकादमी के के. एस.राजपुरोहित (फायरमेंन कोर्स प्रिंसिपल), श्याम लाल जी (प्रिंसिपल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, गेंवा, सूरसागर), एस.पी व्यास (फायरमेंन सीनियर सुपरवाईजर), धन्नारामजी राव (फायरमेंन कोर्स को- ऑर्डिनेटर), तमन्ना चौहान, प्रकाश राव एवं विद्यालय में उपस्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, गेंवा, सूरसागर का समस्त स्टाफगण एवं विद्यार्थीगण, फायर नेशनल फायर अकादमी जोधपुर संस्थान द्वारा निःशुल्क जागरूकता अभियान के अनुभवी टीम द्वारा आग से बचाव और अग्निशमन यंत्रो की जानकारी पर्जेंटेशन के माध्यम से दी जाती है। नेशनल फायर अकादमी टीम को विद्यालय द्वारा हार्दिक शुभकामनाएं दी गई।
नेशनल फायर अकादमी द्वारा अग्निशमन जागरूकता अभियान हेतु दुरभाष सं

  • 0291 2771609 मों. 9782778855,6378990037 पर सम्पर्क किया जा सकता हैं ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Follow Me

16,500FansLike
5,448FollowersFollow
1,080SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles