सावन मास और अधिक मास के चलते जगह-जगह पर अनेक मंदिरों में शिवालयों में शिव नाम जप व रुद्राभिषेक भक्ति अनुष्ठान होते व किये जाते हैं | ऐसे ही सुंदर भावों को मन में लेकर किल्ला रोड स्थित गीता आश्रम प्रांगण में सावन मास के चलते श्री गीतेश्वर महादेव मंदिर में सोमयागी अग्निहोत्री श्री पंडित नवरतन जी के सानिध्य में भक्ति संध्या का आयोजन किया गया जिसमें जोधपुर मारवाड़ के युवा गायक संगीतकर अजय पुरोहित द्वारा रामायण 108 मनका का पाठ व भजनो की सरिता बहाई गई और माहोल को भक्तिमय बना दिया|कार्यक्रम की शुरुआत पंडित विजय कल्ला व अंकित छंगाणी जी द्वार गणेश वंदना से की गई और साथ ही अनिरुद्ध शर्मा,प्रद्युम्न बोहरा नवेद्य बोहरा, राहुल, मनीष व रोहित वर्मा, पंडित विक्की पुरोहित द्वार संगत की गई व माहोल को राम शिव मय बना दिया |