कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष में सेन्ट्रल अकादमी हाइकोर्ट कॉलोनी व बासनी स्कूल के 40 बच्चों ने भी भाग लिया । परिषद के सदस्यों व उपस्थित गणमान्य सदस्यों, मात्र शक्ति, वीरांगनाओं, स्कुल के अध्यापकों, छात्रों, व कई संस्थानों सदस्यों us शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को याद किया । इसमें शामिल परिषद के जोधपुर प्रांत के अध्यक्ष , मेजर जनरल नरपत सिंह राजपुरोहित , विशिष्ट सेना मेडल फ्लाइंग ऑफिसर एन एस जोधा, कैप्टन उमेद सिंह राठौड़, सीपीओ जबर सिंह राठौर, कैप्टन जसवंत सिंह चंपावत, फ्लाइंग ऑफिसर रतन निर्वाण, फ्लाइंग ऑफिसर शंभू सिंह चौहान, सूबेदार अमी लाल नेहरा, वारंट ऑफिसर लाल सिंह और सूबेदार मनोहर सिंह, ABPSSP सदस्यों व एयर मार्शल जगदीशचंद के अलावा आर्मी, नेवी के वरिष्ठ अधिकारियो का सहयोग रहा।