ज्वैलर को कॉल कर कहा- आग लगा दूंगा, गोलियां चलेगी.. पांच लाख मांगी फिरौती
वाटसअप डीपी पर लारेंस की फोटो, इंटरनेशनल कॉल कर धमकाया
जोधपुर। शहर के सरदारपुरा तीसरी ए रोड पर ज्वैलरी की दुकान चलाने वाले एक ज्वैलर को वाटसअप कर पांच लाख की फिरौती मांगी गई। आधी रात में पहले मैसेज भेजा गया। फिर सुबह कॉल किया गया। कॉल इंटरनेशनल नंबर से आया है। ज्वैलर को धमकाया कि आग लगा दूंगा और गोलियां चल जाएगी। घबराए ज्वैलर ने इस बारे में सरदारपुरा थाने में मामला दर्ज कराया है।
कमला नेहरू नगर 283 में रहने वाले 64 साल के अश्विनी पुरोहित पुत्र गोपीकिशन पुरोहित की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि वे सरदारपुरा तीसरी ए रोड पर अपनी एक ज्वैलरी की दुकान अशोक ज्वैलर्स नाम से चला रहे हे। 25 जुलाई को वे दुकान पर बैठे थे तब किसी शख्स ने वाटसअप कॉल कर धमकाया। दुकान में आग लगाने के साथ गोलियां चलनी की बात की। फिर फिरौती के तौर पर पांच लाख की डिमाण्ड की। वाटसअप कॉल के नंबर इंटरनेशनल प्रतीत हुए है।
वाटसअप कॉल की डीपी देखने पर पता लगा कि उस पर लारेंस विश्रोई की फोटो थी। कॉल से पहले बदमाश ने आधी रात 24 जुलाई को पहले मैसेज भी भेजा था। पुलिस ने बताया कि इस बारे में धमकाने का केस दर्ज किया गया है। जांच की जा रही है। कॉल दो बार अलग अलग नंबरों से आया था।