सड़क सुरक्षा समिति जोधपुर द्वारा एक अभिनव पहल करते हुए बच्चों की सुरक्षा की दृष्टि से उन्हें हेलमेट वितरित करने के क्राउन फॉर किड्स अभियान की शुरुआत की गई। इस अभियान के तहत नई सड़क चौराहा पर आने जाने वाले आमजन को हेलमेट वितरित किए गए। सड़क सुरक्षा समिति के मनीष कुमार शर्मा ने बताया कि यातायात नियमों को सुदृढ़ करने एवं सुरक्षा की दृष्टि से शहर की विभिन्न संस्थाओं एवं सरकार द्वारा अलग-अलग अभियान चलाए जाते हैं परंतु हमारी समिति द्वारा पहली बार बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्हें हेलमेट वितरित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि आमतौर पर देखा जाता है कि दुपहिया वाहनों पर परिजन तो हेलमेट पहनते हैं परंतु बच्चे बिना हेलमेट ही नजर आते हैं जबकि बच्चों की जिंदगी भी उतनी ही अमूल्य है। इसी को ध्यान में रखते हुए गुरुवार को करीब 200 बच्चों को हेलमेट वितरित किए गए। मनीष कुमार शर्मा ने बताया कि क्राउन फॉर किड्स अभियान के तहत जोधपुर जिले में करीब एक हजार हेलमेट वितरित किए जाएंगे।