बच्चों को संस्कारी बनाने का उपक्रम है मंत्र दीक्षा – साध्वी रतिप्रभा
तेरापंथ युवक परिषद जोधपुर की और से मंत्र दीक्षा का आयोजन जाटाबास स्थित तेरापंथ भवन में साध्वी रतिप्रभा के सानिध्य में आयोजित हुआ। ज्ञानशाला विधार्थियो ने अर्हम अर्हम की वंदना फले गीत के माध्यम से मंगलाचरण किया । अध्यक्ष कमल सुराणा ने सभी बच्चों व प्रशिक्षाओ का स्वागत किया।
साध्वी पावनयशा ने नमस्कार महामंत्र का महत्व बताते हुए कथा के माध्यम से प्रेरणा प्रदान की । साध्वी रतिप्रभा ने कहा – बच्चों को संस्कारी बनाने का उपक्रम है मंत्र दीक्षा। साध्वी श्री द्वारा 9 वर्ष तथा उससे उपर के बालक बालिकाओ को सत्संकल्प दिलाते हुए मंत्र दीक्षा की विधि करवाई। दीक्षा मे ज्ञानशाला के 29 बच्चों ने भाग लिया । साध्वी कलाप्रभा, सरिता डोसी ने मंत्र दीक्षा के संदर्भ में विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर अतिथि दीपचंद सुराणा, सभा, युवक परिषद, महिला मण्डल सभी संस्थाओ के पदाधिकारियों की गरिमामय उपस्तिथि रही। आभार ज्ञापन मितेश जैन व कार्यक्रम का कुशल संचालन दिव्यांशु जैन ने किया