ब्लूमिंग बड्स स्कूल एवं वर्ल्ड कायस्थ ऑर्गेनाइजेशन के संयुक्त तत्वाधान में विद्यालय के परिसर में 30 फलदार पौधों का पौधारोपण पदाधिकारियों एवं स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा किया गया,
जिसमें बच्चों द्वारा पौधों का संरक्षण,विकास एवं अधिक से अधिक पौधारोपण का संकल्प लिया गया.
विद्यालय की प्रिंसिपल मनीषा वर्मा ने बच्चों में “हरियाली का महत्व” नामक चित्रकला प्रतियोगिता का कार्यक्रम भी रखा,जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर रूचि ली और अपने पर्यावरण के प्रति विचार उसके लाभ एवं सुरक्षा के उपाय को अपनी चित्रकला में दर्शाया
वर्ल्ड कायस्थ ऑर्गेनाइजेशन के राजस्थान प्रभारी राजेश श्रीवास्तव,प्रदेश महासचिव आलोक सक्सेना के साथ डॉक्टर मंजू सक्सेना,रतन लाल श्रीवास्तव,माधवी श्रीवास्तव,नीति सक्सेना ने सभी चित्रकला प्रतिभागियों को प्रोत्साहन पुरस्कार वितरण किए एवं पर्यावरण पर अपने अपने विचार व्यक्त किए.