सीपीआर के प्रति अवेयरनेस बढ़ाने के उद्देश्य से सीपीआर पब्लिक कैंप का आयोजन रविवार 30 जुलाई को नगर निगम वार्ड संख्या 52, 53, 54, 55, 56 वार्ड के पार्षद, पार्षद प्रत्याशी, नगर निगम के सफाई निरीक्षक, बीएलओ द्वारा आयोजन किया जा रहा हैं ।
वर्तमान परिपेक्ष्य में बढ़ रही हृदय रोग संबंधी बीमारियों के चलते आम जन को सीपीआर का प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से सेव लाइफ के सीपीआर पब्लिक कैंप का का आयोजन किया जा रहा है । इस कैंप के आयोजन का मुख्य उद्देश्य जनचेतना बढ़ाते हुए अधिक से अधिक लोगों को सीपीआर का प्रशिक्षण दिया जाना है ताकि जरूरत के समय किसी का जीवन बचाने के लिए यह उपयोगी साबित हो सके ।
इस आयोजन को सफल बनाने के लिए तथा आमजन में अधिक से अधिक संदेश देने के उद्देश्य से शनिवार 29 जुलाई शाम 4:00 बजे सेंट एंड्रयूज हॉल से सी रोड, बी रोड होते हुए कृष्णा सॉफ्टी, शास्त्री सर्कल, जोधपुर तक जनचेतना वाहन रैली का आयोजन किया जाएगा जिसमें जोधपुर प्रेस क्लब और जनप्रतिनिधियों द्वारा रैली का आगाज किया जाएगा, साथ ही इस रैली के समापन के समय शास्त्री सर्कल पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन भी किया जाएगा ।
बाहेती एजुकेशनल ट्रस्ट द्वारा इस सेव लाइफ प्रोग्राम को सफल बनाने में 90 से ज्यादा प्रतिभागी जिसमे जनप्रतिनिधि, समाज सेवी संस्था, सामाजिक कार्यकर्ता, डॉक्टर और वक्ता ने जुड़कर सीपीआर जागरूकता मिशन को जोधपुर में जागरूकता फैलाने के लिए बेड़ा उठाया है ।
अयोजक पूजा राठी, इंद्रजीत कौर, प्रकाशचंद्र जैन, नवीन मित्तल, रामस्वरूप प्रजापत, सुरेश शर्मा, अनिल प्रजापत, कुलवंत खन्ना, डॉ. रवींद्र परिहार, डॉ. दीपेंद्र सिंह चौहान, सह अयोजक सुशील घोष, वीरेंद्र सिंह, रोहन बरासा, बिरदीचंद गोयल, कैलाश, अशोक गूंद, सुनील जेदिया, श्रवण कुमार, अभिलाष भाटी आदि सभी अपने–अपने वार्ड में जनता को इस जनचेतना रेली और सीपीआर कैंप को सफल बनाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं ।