श्री मित्र सेवा समिति द्वारा अधिकमास में भोगीशेली परिक्रमा में पधारे हुए सभी तीर्थयात्रियों के लिए सुबह- शाम नि शुल्क भोजन की व्यवस्था रखीं गई है! मित्र सेवा समिति के रामदयाल गांधी ने बताया कि चोपासनी, बडली, बैजनाथ, बेरी गंगा व मडोर में दोनों समय बैठाकर भोजन की व्यवस्था रखीं गई है! समिति के अजय राठी ने बताया कि यात्रीयों के लिए सुबह चाय , पंडाल में बैठाकर भोजन व ठंडे पानी की व्यवस्था रखीं गई है! इस सेवा कार्य में समिति के सभी सदस्य पुरसकारी व अन्य सेवा कार्यों के लिए तत्परता से लगभग 154 सदस्य सेवा कार्य में लगे हैं!